प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। आजाद पार्क में संचालित लाइट एंड साउंड शो का टिकट शुल्क बढ़ा दिया गया है। खासकर सामने बैठकर शो देखने वालों को जेब ढीली करनी पड़ेगी। टिकट का शुल्क बढ़ाने के साथ दो नए शो भी देखने को मिलेंगे। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से संचालित शो में 30 रुपये का टिकट अब 50 रुपये में खरीदना होगा। टिकट का नया रेट लागू भी कर दिया गया है। अब तक सामने बैठकर शो देखने वालों को 30 रुपये का टिकट खरीदना पड़ता था। पीछे की सीट का टिकट 50 रुपये था। अब 30 रुपये का टिकट 50 रुपये कर दिया गया है। 50 रुपये के टिकट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शो का टिकट का शुल्क बढ़ाए जाने का कोई कारण नहीं बताया जा रहा है। चर्चा है कि प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपनी आय बढ़ाने के लिए टिकट का शुल्क बढ़ाया है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटे...