प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों की याद में उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क में शहरी जुटे। अमर शहीद रोशन सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूलों के एनसीसी कैडेट्स, छात्रों के समूह के साथ बड़ी संख्या में लोग सुबह नौ बजे से ही पहुंचते रहे। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तो शहीदों की शहादत को समर्पित इंकलाब जिंदाबाद व भारत माता की जय के जयकारे लगाए जाते रहे। बैंड की धुन से शहीदों को सलामी दी गई। इस मौके पर राजू जय हिंद, पार्षद शिव सेवक सिंह, दुर्गेश दुबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...