बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- नगर के आजाद पब्लिक स्कूल के छात्र प्रशांत बिल्हारी का आईआईटी रूड़की में चयन हुआ है। शुक्रवार को विद्यालय आगमन पर छात्र को सम्मानित करते हुए उसे 11 हजार रुपये का चेक दिया गया। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद व प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र प्रशांत बिल्हारी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में आईआईटी रुड़की में प्रवेश पाने के लिए यह सम्मान दिया गया है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि विद्यालय के लिए भी गौरव की बात है। प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में प्रवेश पाना एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो न केवल उनकी शैक्षणिक प्रतिभा बल्कि उनके अटूट दृढ़ संकल्प को भी दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...