पीलीभीत, अगस्त 15 -- पूरनपुर। आजादनगर में नदी ने कटान कुछ सुस्त कर दिया है वहीं गांव राहुलनगर में कटान तेजी के साथ हो रहा है। शारदा नदी फसल के साथ जमीन को अपने आगोश में ले रही है। ग्रामीणों के सामने ही देखते ही देखते फसल सहित नदी में समा रही है। इधर गांव श्रीनगर में भी कटान थम गया है। यहां पर नदी के तेज प्रभाव से स्पर क्षतिग्रस्त हो गए है। उनको अभी तक ठीक नहीं कराया गया। काम भी बीते कई दिनों से बंद चल रहा है। शारदा नदी में पानी कम होने के बाद आजादनगर में नदी ने कटान तेज कर दिया था। जमीनों का सफाया करते हए नदी सुतिया नाले पर निर्माणाधीन पुल के पास बढ़ रही थी। इससे ग्रामीणों की चिंता बढने लगी थी। यहां पर बचाव कार्य भी संभव नहीं हो पा रहा था। अब वहां पर कटान की गति काफी सुस्त हो गई है। नदी ने इसपर गांव राहुलनगर में एक बार फिर से कटान को तेज ...