चतरा, जुलाई 29 -- टंडवा, निज प्रतिनिधिय। प्रखंड क्षेत्र की नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत के आजादनगर में कुछ दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा था। जिसके कारण पढ़ने-लिखने में बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा था। इसकी सूचना तेलियाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया गजेन्द्र कुमार ने सिमरिया विधायक उज्जवल दास को दी। स्थानीय विधायक के पहल से नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुआ। जिसका उद्घाटन पूर्व मुखिया गजेन्द्र कुमार ने फीता काट कर की। दूसरी ओर नया ट्रांसफार्मर लगाने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक उज्जवल दास व पूर्व मुखिया गजेन्द्र कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है। इस मौके पर किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह,जावेद अंसारी, इजहार मियां,मनोवर अंसारी,हकीम अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

ह...