रामपुर, मई 17 -- कानपुर के आजादनगर डिपो के एक परिचालक के साथ यात्री ने मारपीट कर दी। इस दौरान विरोध करने पर उसकी ईटीएम मशीन तोड़ दी। परिचालक ने डिपो के साथ ही सिविल लाइंस थाने में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कानपुर निवासी दीपक शुक्ला आजादनगर डिपो में परिचालक है। वह कानपुर से हरिद्वार जाने वाली बस पर ड्यूटी करते है। 15 मई को वह हरिद्वार से कानपुर जा रहे थे। इस दौरान बस रामपुर पहुंचने पर एक यात्री ने गेट खोलकर खड़ा हो गया। चालक ने बस को आंबेडकर पार्क पर रोक लिया। यात्री नशे में था। जब परिचालक ने इसका विरोध किया तो यात्री गाली-गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। इसके बाद यात्री ने परिचालक से ईटीएम(टिकट बनाने की मशीन) छींन ली और उसके बाद सड़क पर मारकर तोड़ दिया। शोर मचाने पर आरोपी यात्री मौके से फरार हो गया। बाद में परिचालक और चालक बस लेक...