समस्तीपुर, मई 3 -- समस्तीपुर। शहर के अति व्यस्त इलाकों में से एक आजाद चौक भी शामिल है, यहां बीएड कॉलेज व पब्लिक स्कूल भी है। प्रतिदिन हजारों लोग इस रास्ते आवाजाही करते हैं। वर्षों से यहां खुला नाला व जर्जर सड़क परेशानी का सबब बने हुए था। आये दिन लोग खुले नाले में गिरकर घायल हो रहे थे। इससे संबंधित समस्याओं को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया। बोले समस्तीपुर संस्करण में 12 अप्रैल को 'खुले नाले व जर्जर सड़क से लोग परेशान, आंदोलन की दी चेतावनी' शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई। खबर नगर प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए खुले नाले का स्लैब बनवाया। नगर आयुक्त केडी प्रौज्वल ने बताया कि हिंदुस्तान अखबार के माध्यम से जैसे ही जानकारी मिली की वार्ड संख्या-33 में आजाद चौक के पास नाला खुला है और लोग उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं तो अविलंब वहां नाले का स...