उन्नाव, जुलाई 16 -- उन्नाव, संवाददाता। स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मैच आजाद क्लब उन्नाव ने जीता। ट्राफी और ट्रैकसूट देकर राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सम्मानित किया। फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। बाईपास स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय फुटबॉल और वॉलीबाल प्रतियोगिता चल रही है। वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम और आजाद क्लब उन्नाव टीम के बीच खेला गया। इसमें आजाद क्लब की टीम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 27- 25 गोल से मैच जीतकर फाइनल ट्राफी अपने नाम की। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंक मौर्या और भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया। वहीं फुटबाल प्रतियोगिता में पहला...