सीवान, फरवरी 17 -- रघुनाथपुर। प्रखंड के खुजवां गांव स्थित आजाद मैदान में खेले जा रहे आजाद क्रिकेट कब टूर्नामेंट का दूसरे लीग मैच जीरादेई की टीम विजयी रही। जीरादेई ने मेजबान टीम खुजवां को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खुजवां की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने को उतरी जीरादेई टीम 5 विकेट शेष रहते 14 ओवर में आसानी से जीत हासिल कर लिया। इधर, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीरादेई टीम के चन्नू को दिया गया। चन्नू ने 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सोमवार को तीसरा लीग मैच रघुनाथपुर व चंदौली के बीच खेला जाएगा। आजाद क्रिकेट कप के मुख्य आयोजक राकेश चौरसिया ने बताया कि मैच के आयोजन में राजकिशोर चौरसिया, मुखिया चंदन पाठक का योगदान है। मैच की कमेंट्री सुजीत कुमार निरा...