सीवान, फरवरी 16 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। खुजवां बाजार के आजाद मैदान में शुक्रवार को खेले गए आजाद क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में हसनपरा विजयी रहा। हसनपुरा के बल्लेबाजों ने 8 विकेट से सीवान की टीम को पराजित कर दिया। टॉस जीतकर पहले ही बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम ने निर्धारित 16 ओवर भी खेल नहीं सकी। 15वें ओवर में 184 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में उतरी हसनपुरा की टीम ने दो विकेट खोकर महज 13 में ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हसनपुरा टीम की तरफ से प्रिंस ने 102 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। मैच के मुख्य अतिथि खुजवा के राजकिशोर चौरसिया व कुशहरा मुखिया चंदन पाठक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। आजाद क्रिकेट कप के मुख्य आयोजक राकेश चौरसिया ने कहा कि इस क्रिकेट मैच में मुराद भाई, असगर राजा, जिलानी, प्रिंस, आबिद, इरशाद व दीपक गु...