शामली, नवम्बर 10 -- गुजरात के गांधीनगर में अडालज में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआई के तीन संदिग्ध आतंकियों की कुंडली खंगाली जा रही है। इसमें झिंझाना का नाम आजाद सैफी के रूप में पहली बार आया है। झिंझाना के अलावा आजाद बुढ़ाना में रहकर मौलवियत की तालीम हासिल कर रहा था। इसलिए झिंझाना के साथ बुढ़ाना एवं आजाद के अन्य ठिकाने भी एटीएस की रड़ार पर आ गए है। खुफिया सूत्रों के मुताबकि एसटीएफ की टीम झिंझाना में जांच पड़ताल के लिए शीघ्र पहुंचेगी। सोमवार में स्थानीय खुफिया विभाग एलआईयू एवं एसओजी ने पहुंचकर जांच पड़ताल की एवं जानकारी जुटाई। आजाद एवं परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई। खास बात यह है कि सात नवंबर को आजाद घर से बुढ़ाना मदरसे के लिए न गुजरात में पकड़े गए तीन में से एक संदिग्ध आतंकी आजाद के झिंझाना में शेखो मैदान सलारा में स्थित स्थित घर...