शामली, नवम्बर 16 -- गुजरात एटीएस द्वारा आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किए गए कस्बा निवासी आजाद के परिजन अब तक गुजरात नहीं पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार आजाद ने गिरफ्तारी के बाद एटीएस अधिकारियों के फोन से दो बार अपने परिवारजनों से वार्ता की थी। इस दौरान उसने पिता और भाई को गुजरात बुलाया, लेकिन परिजन लगातार चुप्पी साधे हुए हैं और वहां जाने से परहेज कर रहे हैं। कस्बे के आजाद पुत्र सुलेमान निवासी मौहल्ला शैखामैदान सलारा को लगभग एक सप्ताह पूर्व गुजरात एटीएस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद एटीएस द्वारा आजाद की गिरफ्तारी की परिजनों को सूचना दी थी। लेकिन शनिवार की शाम आजाद द्वारा अपने बड़े भाई शहजाद से फोन पर बातचीत की जिसमें दोनों भाइयों ने एक दूसरे की कुशलक्षेम जानकर आपस में बात की। शहजाद के पूछने पर आजाद ने बताया था कि म...