प्रयागराज, जून 24 -- प्रयागराज। दस हजार मीटर रेस वॉक में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करने वाले उन्नाव के नितिन गुप्ता के लिए रिकार्ड बनाना कोई नई बात नहीं है। संयोग देखिए कि नितिन का जन्म उसी उन्नाव में हुआ, जहां अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का पैतृक गांव है। आजाद ने तत्कालीन अल्फ्रेड पार्क (कंपनी बाग) में अंग्रेजों के साथ मुठभेड़ में खुद को गोली मारी थी। अब उसे चंद्रशेखर आजाद पार्क के नाम से जाना जाता है और नितिन ने नया कीर्तिमान भी उसी पार्क में स्थित स्टेडियम में बनाया है। नितिन का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ। नितिन के पिता वेल्डर हैं। बड़े भाई निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं। परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हुआ तो नितिन के पिता मजदूरी करने पंजाब चले गए। आर्थिक तंगी के बीच अपने सपने को साकार करने के लिए नितिन ने बचपन से ही दौड़ना शुरू कर...