प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद व शहीद ए आजम भगत सिंह स्मारक समिति की ओर से आजाद पार्क में चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। उनके प्रतिमास्थल पर वंदे मातरम् और इंकलाब जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाए गए तो उप्र सशस्त्र पुलिस के जवानों ने 21 गन शॉट फायर कर सलामी दी। साथ ही पुलिस बैंड ने राष्ट्र भक्ति धुन बजाई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर क्षेत्रीय अभिलेखागार की अभिलेख प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित आजाद के हस्तलिखित पत्र, मां जगरानी देवी का चित्र व काकोरी का इतिहास सहित एक दर्जन से अधिक अभिलेखों को देखा। एनी बेसेंट व जगत तारन समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों व लघु नृत्य नाटिका की...