महाराजगंज, नवम्बर 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली में हुए धमाके में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने को लेकर आजाद अधिकार सेना के जिला उपाध्यक्ष हीरालाल वर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में आजाद अधिकार सेना ने लिखा है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकाल में देश में लगातार आंतकबादी घटनाएं घट रही है। इसमें पहलगाम की आंतकबादी घटना प्रमुख है। ऐेसे में गृहमंत्री को सभी आंतकी घटनाओं में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करनी होगी। ताकि कार धमाके में मारे गए लोगों को न्याय मिल सके। इस अवसर पर दीपचंद्र अग्रहरि, रूदल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...