गोंडा, नवम्बर 25 -- धानेपुर। धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के मजरा बाबा मठिया के रहने वाले मंगल गिरी गोस्वामी को आजाद अधिकार सेना का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। गोस्वामी ने बताया कि आजाद अधिकार सेना की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर की ओर से पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए उन्हें देवीपाटन मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। बताया कि पार्टी की ओर से समाज में होने वाले अन्याय, अत्याचार ,भ्रष्टाचार के विरोध में एवं आम नागरिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको वह बखूबी निभायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...