बिजनौर, अगस्त 18 -- ग्राम जोगीरम्पुरी में इमाम हुसैन के चेहल्लुम पर जुलूस निकाला गया। मजलिस में खिताब करते हुए मौलाना ने खुदा के सभी बंदों को नेक राह पर चलने की सीख दी। जोगीरमपुरी में चेहल्लुम पर जुलूस निकाला गया। शहीदे करबला औऱ नबी ए पाक के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के 40 दिन के बाद दुनिया भर में इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाता है। मजलिस की मरसिया ख्वानी फिरोज हैदर, मोहम्मद रजा, अजादार हुसैन, फरीद हुसैन आदि ने की और मजलिस को ख़िताब करते हुए मौलाना सज्जाद रब्बानी ने कहा कि करबला से हमें सबक़ मिलता है, जो कौम आजादी से रहना चाहती है उन्हें इमाम हुसैन के उसूलों पर चलना चाहिए। जुल्म औऱ अत्याचार के खिलाफ करबला आज भी सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। मजलिस के बाद इमामबाड़ा अबुतालिब से जलूस बरामद किया गया, जिसमें अलम औऱ ताबूत निकाले गए। जुलूस अपने परंपर...