लखनऊ, अगस्त 17 -- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कुलपति प्रो जेपी पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। कुलपति ने आजादी में अपनी प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को याद कर नमन किया। कार्यक्रम के दौरान छोटी बच्चियों सौम्या और समृद्धि ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। साथ ही एमटेक के छात्रों ने भी प्रस्तुति दी। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने कहा कि आजादी के लिए बहुत सी कुर्बानियां दी गयी। हमारे पूर्वजों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिया। तब जाकर आज हम इस खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज हम एक परिपक्व और जिम्मेदार लोकतंत्र के रूप में दुनिया में जाने जाते हैं...