मुंगेर, अगस्त 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि देश की आजादी मिले 78 साल बीत गए, लेकिन बिहार और जमालपुर विधान सभा क्षेत्र की सूरत व सीरत नहीं बदली। आज भी सैकड़ों व गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। कच्ची सड़कें हैं, शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है। शिक्षा और स्वास्थ्य भी चरमराई हुई है। कल्याणकारी योजनाएं भ्रष्टाचारियों की भेंट चढ़ चुकी है। जरूरत है अब परिवर्तन का साथ देने, इसलिए युवाएं एकजुट हो जाएं। यह बातें पूर्व आइपीएस सह शिवदीप लांडे के संस्थापक शिवदीप लांडे जमालपुर शहरी क्षेत्र दौलतपुर, बंशीधर मोड़, जुबलीवेल चौक, प्रखंड के हलिमपुर व डकरा एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र धरहरा के मोहनपुर, घटवाड़ी, करेली, मनकोटिया, दशरथपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इस चुनाव में युवा साथियों ...