गुमला, अगस्त 11 -- जारी, प्रतिनिधि। जारी प्रखंड मुख्यालय से महज दो किमी दूर स्थित हराटोली गांव में आज भी पक्की सड़क का नामोनिशान नहीं है। करीब सौ परिवारों की आबादी वाले इस गांव के लोग आजादी के 78 साल बाद भी कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं। जारी प्रखंड का नाम परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का के सम्मान में रखा गया है, लेकिन मुख्यालय से सटे इस गांव के हालात बेहद खराब हैं। बरसात में यहां वाहन तो छोड़िए, कई जगह बाईक भी नहीं पहुंच पाते। पंचायत फंड से कभी-कभार पुलिया का निर्माण कराया गया था,लेकिन अधिकांश अब जर्जर हो चुके हैं।ग्रामीण सुमित मिंज,अलबिनुस केरकेट्टा,अमर मुंडा, मनकू मुंडा, ललित किंडो, ग्लोरिया मुंडाईन, सुनिता केरकेट्टा, उषा टोप्पो, खोरस बाड़ा, बिरसाय मुण्डा, सुनसाय मुण्डा सहित अन्य लोगों ने बताया कि आसपास के गांवों में पक्की सड़क बन गई...