पूर्णिया, मार्च 5 -- बायसी, एक संवाददाता। जिले के बायसी प्रखंड के ताराबाड़ी पंचायत विकास के कार्यों से काफी पिछड़ा इलाका है। इस पंचायत के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव के लागों को अपने घर जाने के लिए न सिर्फ जर्जर कच्ची सड़क बल्कि नाव पार कर बालू के उपर से गुजरना पड़ता है। यहां के वाशिंदे को रास्तें में आने वाली कनकई नदी को नाव एवं रस्सी के सहारे पार होना पड़ता है। ग्रामीण बताते हैं कि नदी पर नाव की मात्र एक सहारा है। नाव पार करने के दौरान कई बार दुर्घटना भी घट चुकी है। लेकिन आज तक इस गांव में विकास के नाम पर सिर्फ एक स्कूल ही बन पाया है। विकास से अछूते इस पंचायत के लोंग कहते हैं कि बारिश के दिनों में नदी पार करने में काफी परेशानी होती है। पुल निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर गुहार लगायी गयी लेकिन आज तक इ...