जामताड़ा, नवम्बर 16 -- आजादी के 78 वर्ष बाद पहरुडीह के ग्रामीणों ने दान की जमीन तब जाकर मिला एक अदद सड़क जामताड़ा, प्रतिनिधि। देश को आजादी मिले हुए 78 वर्ष बीत गए लेकिन इन 78 वर्ष में पहरुडीह गांव वालों को एक अदद सड़क भी नसीब नहीं हुआ था। अंत में जब स्थानीय ग्रामीणों ने जमीन दान दिया उसके बाद जाकर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली। हम बात कर रहें हैं जामताड़ा, नारायणपुर एवं करमाटांड़ प्रखंड के सीमा क्षेत्र से घिरा हुआ नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पहरुडीह गांव का। पहरूडीह रघुनाथपुर के बीच 2.1 किलोमीटर सड़क के शिलान्यास से यहां के लोगों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है। वर्षों की मांग आज जाकर पूरी हुई है। पहरूडीह गांव में 60 घर आदिवासी समुदाय का है। जिसकी आबादी लगभग 450 है। यह समुदाय आजादी के समय से गांव में पक्की सड़क ...