समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- शाहपुर पटोरी। देश की आजादी के 78 वर्ष बाद अनुमंडल मुख्यालय पटोरी को शनिवार को अपना थाना भवन उपलब्ध हुआ। मोहिउद्दीननगर के विधायक राजेश कुमार सिंह, मोरवा के विधायक रणविजय साहू डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर नए थाना भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर एसडीओ विकास कुमार पांडेय, पटोरी डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार दिवाकर, सदर डीएसपी नरेंद्र शर्मा, डीसीएलआर रोहित कुमार, नप के ईओ अजय कुमार,बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, प्रखंड प्रमुख सुरेश राय, नप अध्यक्ष प्रियंका सुमन, उपाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ राजू चौधरी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर दोनों विधाय...