औरंगाबाद, मई 20 -- रफीगंज प्रखंड के कोटवारा पंचायत के बंचर टोले मिश्र बिगहा गांव में आजादी के बाद से अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि रफीगंज-भदवां पथ के गरवा से देव हॉल्ट के बीच गांव की लगभग तीन किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क और जर्जर गलियां विकास की राह में बड़ी बाधा बनी हुई हैं। वार्ड सदस्य रौशन मिश्र, ग्रामीण संतोष राम, चिंटू राम, रंजन मिश्र, गौरव मिश्र, मनोज मिश्र और प्रिंस कुमार ने बताया कि गांव में मिली जुली आबादी है। कच्ची सड़क के कारण बरसात में आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है जबकि अन्य मौसमों में भी बाइक और अन्य वाहनों का आना-जाना बेहद मुश्किल होता है। इस सड़क की बदहाली के चलते बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए स्कूल-कॉलेज तक पहुंचने में दिक्कत होती है और शिक्षकों को भी पैदल विद्यालय आना पड़ता है। बरसात के मौ...