चतरा, दिसम्बर 18 -- लावालौंग प्रतिनिधि आजादी के 78 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भी लावालौंग प्रखंड के मजडीहा गांव में आखिरकार बिजली पहुंच गई। वर्षों से अंधेरे में जीवन बिताने को मजबूर ग्रामीणों के लिए यह दिन ऐतिहासिक बन गया। सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास ने गांव में स्थापित ट्रांसफार्मर का फीता काटकर व स्विच ऑन कर विधिवत उद्घाटन किया। जैसे ही बिजली बहाल हुई, पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों ने तालियों के साथ इसका स्वागत किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक उज्जवल कुमार दास ने कहा कि चुनाव के समय उन्होंने मजडीहा गांव के लोगों से वादा किया था कि वह दोबारा इस गांव में बिजली का स्विच दबाने ही आएंगे। उन्होंने कहा कि आज वह अपने उस वादे को पूरा करने आए हैं। विधायक ने आगे कहा कि बिजली आने से बच्चों की पढ़ाई, किसानों की सि...