घाटशिला, नवम्बर 19 -- डुमरिया, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत ओडिशा-झारखंड सीमाना पर बसे धोलाबेड़ा पंचायत के कोलाबाड़िया गांव के भूलागोड़ा सहित कई टोलों में सड़क की स्थिति आजादी के 78 साल बाद भी खस्ताहाल में है, जिसके कारण ग्रामीणों को इस सड़क पर चलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन किया, ब्लॉक पर धरना प्रर्दशन किया, लेकिन इसका भी कोई असर जनप्रतिनिधियों पर नहीं हुआ। थक-हार कर ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण भगवान भरोसे छोड़ दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय सड़क निर्माण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की गयी थीं, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही यह महत्वपूर्ण समस्या ठंडे बस्ते में चली गयी। लेकिन ग्रामीण अब चुप बैठने वाले नहीं है, और धान कटनी के बाद सड़क निर्...