सुपौल, जून 6 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि झखारगढ़ पंचायत के शिवनी घाट स्थित सुरसर नदी पर आजादी के 77 साल बाद भी पुल नहीं बन सका है। इसके कारण लोगों को अब जैसे-तैसे सड़क पार करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास के इस दौर में भी लोग चचरी पुल के सहारे नदी पार करने के लिए विवश हैं। स्थानीय लोगों में इस पुल के नहीं बनने के कारण काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर दूरी में अवस्थित है। इसके बाबजूद उनकी पंचायत की समस्या के समाधान के लिए पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। पुल नर्मिाण की मांग को लेकर बिधायक, सांसद समेत अधिकारी से कई बार संपर्क किया गया है। बाबजूद इसके समस्या का समाधान अब तक नहीं हो सका है। सुरसर नदी पर पुल के नहीं बनने के कारण उनका पंचायत दो भागों में विभक्त है। देखने में दोनों भाग आमने-सामने हैं, लेकिन सु...