मैनपुरी, सितम्बर 7 -- ग्राम पंचायत मनीगांव के मजरे जगतपुर और डेरा डूंगर आजादी के बाद से अब तक पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। दशकों पूर्व डांडी-मनीगांव रोड से दोनों गांवों को जोड़ने वाली एक कच्ची सड़क बनाई गई थी। इसी रास्ते से किसान खेती-बाड़ी के लिए ट्रैक्टर लेकर जाते हैं, लेकिन जरा सी बरसात होते ही यह सड़क दलदल में बदल जाती है। ऐसे में न तो एंबुलेंस गांव तक पहुंच पाती है और न ही अन्य वाहन। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चुनाव में तत्कालीन एसडीएम ने गांव पहुंचकर आश्वासन दिया था कि मतदान के दो माह के भीतर पक्की सड़क का निर्माण होगा लेकिन अधिकारियों का वादा केवल खोखला निकला। अब ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक विरोध जारी रहेगा। इस बार न तो किसी नेता की अपील मानेंगे और न किसी अधिकारी की बातों में आएं...