नवादा, जुलाई 13 -- कौआकोल, शिवशंकर सिंह आजादी के 77 साल बीत जाने के बाद भी कौआकोल प्रखंड की महुडर पंचायत के दनियां गांव के लोग आवश्यक मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। नवादा जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कौआकोल प्रखंड का भी नाम शुमार है। जंगल एवं पहाड़ की गोद में बसे महुडर पंचायत की दनियां गांव प्रखंड मुख्यालय कौआकोल से करीब 35 किलोमीटर दूर है। इस गांव में बबुआन, घटवार (राय), भुल्ला तथा तुरिया जाति के लगभग छह सौ लोग निवास करते हैं। इनके लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पक्की सड़क आज भी एक सपना है। लोग कच्चे रास्ते एवं पगडंडी पर चलकर आवागमन करते हैं। सूखे मौसम में तो किसी प्रकार काम चल जाता है। मगर बारिश के दिनों में कच्चे रास्ते और पगडंडी पर चलना दुष्कर होता है। ऊपर से जंगल और पहाड़ को लांघकर बाजार अथवा कहीं और जाना खतरा भरा काम होत...