बांका, मई 1 -- बांका, कार्यालय संवाददाता। आखिरकार हिन्दुस्तान अखबार की पहल ने गौरीपुर के ग्रामीणों को चुआड़ी के पानी पीने से निजात दिला दिया। गौरीपुर गांव में जहां एक ओर नलजल योजना चालू कर दिया गया तथा घर घर नल का जल पहुंचने लगा वहीं गांव में तीन बड़ा हथिया चापानल भी लगा दिया गया। गांव के लोग काफी खुश हैं कि उन्हें आजादी के 77 साल बाद गांव में शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया गया। इसके लिए ग्रामीणों ने हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार जताया है। बांका जिला मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दोमुहान पंचायत का गौरीपुर गांव आज़ादी के 77 वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहा है। इस गांव में करीब 350 घर हैं जहां करीब पांच हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। यहां के ग्रामीण शुद्ध पेयजल की सुविधा से महरूम थे। आधुनिक युग में जहां सरकार...