दरभंगा, जुलाई 20 -- बेनीपुर। नगर परिषद बेनीपुर के वार्ड पांच में कोतबलिया मुहल्ला में आजादी के 75 वर्ष बाद भी सड़क के लिए दलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग तरस रहे हैं, लेकिन नगर प्रशासन से लेकर अनुमंडल प्रशासन तक इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस मुहल्ला में दलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। आजादी के 75 वर्ष एवं नगर परिषद के गठन के 14 वर्ष बाद भी मुहल्ला मूलभूत सुविधा से वंचित है। नगर परिषद प्रशासन इस मुहल्ला में अब तक पेयजल, सड़क एवं नाला जैसे मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। स्थानीय राजकुमार पासवान, लक्ष्मण पासवान, रामभरोस पासवान, हरिश्चंद्र पासवान, मो लाल, मो महताब, मो दुलारे आदि ने बताया कि मो कुद्दुस उसके घर से मो आरिफ के घर तक आजादी के 75 वर्ष एवं नगर परिषद के 14 वर्ष गठन होने के बावजूद भी आज तक यह...