बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- आजादी के सात दशक बाद वाजितपुर को मिली सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास 31 लाख की लागत से बनेगी सड़क, कीचड़ और गड्ढों से मिलेगी मुक्ति विधायक बोले- नीतीश सरकार में हर गांव का हो रहा विकास फोटो : 21करायपरसुराय01: करायपरसुराय के वाजितपुर गांव में रविवार को सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया। करायपरसुराय, निज संवाददाता। आजादी के सात दशकों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। करायपरसुराय प्रखंड की बेरथू पंचायत के वाजितपुर गांव में हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसका निर्माण लगभग 31.26 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। जिससे यहां के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। कीचड़ में चलकर ले जाते थे जनाजा: स्थानीय लोगों ने कहा कि अब तक...