बांका, अगस्त 29 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर प्रखंड के केंदुआर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-04 काली किशनपुर गांव आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी ग्रामीण संपर्क पथ से वंचित है। जिससे करीब 90 घर वाले 800 की आबादी को मुख्य सड़क तक आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कच्ची सड़क रहने की वजह से खासकर बरसात के दिनों मे पूरी सड़क कीचड़मय में हो जाता है। जिससे करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे पथ में यातायात बंद हो जाता है। पूरे पथ में कीचड़ भरे रहने के चलते ग्रामीण पगडंडियों के सहारे अपने घर तक आते जाते हैं। आपात काल में खासकर मरीजों को मुख्य सड़क तक आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गांव तक अस्पताल का एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाता। कच्ची सड़क की वजह से बरसात के समय में सड़क पर पैदल चलना, किसी वाहन का आना...