गोपालगंज, अगस्त 24 -- पंचदेवरी प्रखंड के राजापुर भर टोली गांव के लोग हैं परेशान रविवार को गांव में जनसंपर्क करने पहुंचे नेता को लोगों ने घेरा पंचदेवरी , एक संवाददाता । प्रखंड के राजापुर भर टोली गांव में आजादी के सात दशक बाद भी सड़क नहीं है। ग्रामीणों ने कई बार इसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व शासन प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली। वहीं, रविवार को जनसुराज के प्रदेश सचिव सह गोपालगंज जिले के सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष बृज किशोर दुबे मतदाताओं से संपर्क करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया। ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के सात दशक बाद भी गांव में सड़क आने जाने के लिए नहीं है। जब कोई बीमार होता है तो चारपाई पर लिटाकर गांव से 100 मीटर दूर मुख्य सड़क पर ग्रामीण ले जाते हैं । ...