लखनऊ, मार्च 5 -- लखनऊ, संवाददाता। वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी डॉ.दरबारी लाल अस्थाना की पुण्यतिथि को समर्पित तीन दिवसीय नाट्य समारोह का बुधवार को आगाज हुआ। इस मौके पर समाजसेवा के क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण के लिए काम करने वाली दो महिलाओं को सम्मानित किया गया। अयोध्या रोड स्थित अवध एकेडमी इंटर कॉलेज में आयोजित नाट्य समारोह की शुरूआत तमाल बोस के लिखे नाटक आजादी के वीर सपूत के मंचन से हुई। नाटक के जरिए राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि का संदेश दिया गया। नाटक में सौरभ वर्मा, विवेक रंजन सिंह, राहुल पाठक, सिद्धार्थ, मोहम्मद नदीम, रुचि रावत, राधा अस्थाना, प्रियंका देवी आदि ने अपने अभिनय से प्रशंसा बटोरी। उद्घाटन समारोह के दौरान बेटियों और महिलाओं के उत्थान में लगातार कार्य करने वाली अवध एकेडमी कॉलेज की प्रधानाचार्य व समाजसेवी रुचि यादव और नीशू त्यागी को स्वत...