देवघर, दिसम्बर 15 -- मधुपुर प्रतिनिधि प्रखंड के मिसरना पंचायत में आजादी के वर्षों बाद हाई स्कूल की सुविधा नहीं मिल पाई है। इलाके के बच्चों को 5 से 10 किलोमीटर दूर हाई स्कूल जाना पड़ता है। हाई स्कूल पंचायत के गांव में नहीं होने के कारण कई बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते। स्थानीय ग्रामीण विकास राय ने कहा है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के कारण मिसरना पंचायत आज तक हाई स्कूल की सुविधा से वंचित है। पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेतरिया उच्च विद्यालय बनने की सारी अहर्ताएं पूरा करता है। मांग की गयी है कि शिक्षा विभाग स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए तेतरिया मध्य विद्यालय को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय की सुविधा प्रदान करे, ताकि इलाके के बच्चों को हाई स्कूल की शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो सके।

हिंदी हिन्दुस्ता...