घाटशिला, नवम्बर 16 -- गालूडीह। बाघुडिया पंचायत के केसरपुर गांव का मुख्य सड़क आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक ना तो पीसीसी सड़क बना ना ही कालीकरण सड़क ही बना मनरेगा योजना से मात्र मिट्टी मुरूम की सड़क बनी थी। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के पास गुहार लगाया पर किसी ने कोई पहल नहीं की। गांव के लोगों में नेताओं के प्रति रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन विधायक बनने से उम्मीद जगी है। ग्रामीणों का कहना है कि केसरपुर मुख्य सड़क से मात्र डेढ़ किलोमीटर ग्रामीण सड़क है जो पुरी तरह मिट्टी नुमा है।गांव में ही पोस्ट आफिस बरसात में पोस्ट आफिस तक आना लोगों के लिए दुश्वार हो जाता है। बरसात में कोई बीमार पड़ जाता है तो गाड़ी गांव में नहीं घुस पाती है मरीज को ही उठाकर...