हरिद्वार, अगस्त 14 -- भल्ला पार्क में बुधवार को शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक मदन कौशिक और डीएम मयूर दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद अमर शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजाद कराया, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। मेयर किरण जैसल ने कहा कि शहीदों ने भारत माता की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए, उनके आश्रितों के हर कार्य में सहयोग किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...