बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- आजादी के मतवाले : स्वतंत्रता संग्राम में हिलसा के 11 वीर सपूतों ने दिया था बलिदान शहीद स्मारक पर आज भी लोग उन्हें करते हैं याद हिलसा, हिलसा निजप्रतिनिधि/मनीष कुमार। स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने में हिलसा के वीर सपूत भी पीछे नहीं थे। यहां तो अगस्त क्रांति के दौरान देश को आजादी के मतवाले नौजवानों ने न केवल हिलसा थाने पर तिरंगा लहराया था, बल्कि ब्रिटिश हुकूमत के सिपाहियों की वर्दी भी उतरवा दी थी। इससे बौखला कर ब्रिटिश सिपाहियों द्वारा चलाई गई अंधाधुन गोली से हिलसा के 11 नौजवान बलिदान हो गए। वहीं, अनुमंडल के कई स्वतंत्रता सेनानियों की जिंदगी जेल में कटी थी। बुजुर्ग कहते हैं कि भारत छोड़ो आंदोलन में 1942 की अगस्त क्रांति के दौरान पटना में एक साथ सात युवा बलिदानी हो गए थे। 11 अगस्त 1942 को पटना ...