नवादा, जुलाई 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा सदर प्रखंड की लोहरपुरा पंचायत स्थित लोहरपुरा गांव समेत आसपास के आधा दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन का संकट झेलने की नौबत है। यह काफी कष्टकारी बना पड़ा है। निराशाजनक यह है कि लोहरपुरा से बेरमी तक जाने वाली यह दो किमी सड़क आजादी के बाद से ही कच्ची की कच्ची है। कभी भी किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर इस पर नहीं पड़ी और आज तक यह यूं ही बुरे हाल में पड़ी है। हर बारिश में यह पूरी तरह से कीचड़मय हो जाती है और नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस परेशानी का कोई समाधान निकलता नहीं देख कर ग्रामीणों में रोष घर करता जा रहा है। लोहरपुरा और बेरमी के अलावा नदी पार के गड़ेरीबिगहा, मिल्की, सुल्तानपुर, चूल्हायबिगहा, हाजीपुर तथा पौरा तक के गांवों के लोगों की इस तरफ से आसान आवाजाही प्रभावित है। कम स...