चतरा, दिसम्बर 2 -- प्रतापपुर प्रतिनिधि प्रतापपुर प्रखंड के दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां आज तक बिजली की रोशनी नहीं पहुंची है। जबकि झारखंड के 25 वर्ष पुरा होने पर 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में मनाया गया है। प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा पंचायत अंतर्गत जिन गांवों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है वैसे गांव शामिल है जिसमें, कुबा, कुण्डी, गोराडीह, बामी, शिकारपुर, देवकुण्डी, भितहा, बरहे, उपर बरहे, कुबा आदि गांव शामिल हैं। इन गांवों में बिजली जलाना तो छोड़ दीजिए आज तक उक्त गांवों में बिजली का पोल तक नहीं गाड़ा गया है। गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। यह वही गांव है जहां एक समय नक्सलियों का शरनस्थली माना जाता था। फिर अफीम की खेती को लेकर चिंतित हुआ है। आज भी विकास के कई मूलभूत सुविधाओं से यह सब गांव वंचित हैं जहां नतो आवागमन की सुविधा ...