भभुआ, नवम्बर 25 -- पांच सौ आबादी वाले इस गांव में बरसात में पहुंचना हो जाता है मुश्किल जलजमाव व कीचड़ के कारण शिक्षक भी नहीं पहुंच पाते हैं विद्यालय में (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की भगवानपुर पंचायत का भैसही ऐसा गांव हैं, जहां जाने के लिए आजादी के बाद अबतक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। गांव व टोलों को मुख्य सड़क से जोड़ने के ग्राम सड़क योजना से संपर्क पथ निर्माण कराने का प्रावधान है। लेकिन, भैंसही गांव में अबतक सड़क नहीं बन सकी। इस गांव में करीब 500 आबादी निवास करती है। ग्रामीणों को बरसात के दौरान अपने घर तक पहुंचने में दिक्कत होती है। वाहन भी नहीं पहुंच पाता है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को विद्यालय जाने और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान झेलनी पड़ती है। बरसात में वृद्धजन घर से बाजार में नहीं जा पाते हैं। ग्रामीण...