हाजीपुर, जून 8 -- 1970 के बाद शहरी क्षेत्र में पक्का नाला का हुआ था निर्माण 1980 के बाद नाला निर्माण की 300 से अधिक योजनाएं बनी नाला का निर्माण तो हुआ, लेकिन जलजमाव खत्म करने में नहीं है कारगर ज्यादतर नाले जर्जर हाल में हैं, साफ-सफाई भी ठीक से नहीं हो पाती शहर के मुख्य और बड़े नाले अतिक्रमित हैं, कई नाले पॉलीथिन से पटे हुए हैं हाजीपुर। निज संवाददाता आजादी के बाद कई दशकों तक नगरीय क्षेत्र काफी छोटा था। शहर की आबादी काफी कम थी। आजादी के बाद शहरी क्षेत्र में जलनिकासी के लिए कच्चा नाला हुआ करता था। जिससे सरकारी कार्यालयों, मंडलकारा, सदर अस्पताल और शहर के लोगों के घरों के साथ-साथ बाजार के दुकानों का पानी निकलता था। इस तरह 1970 से 80 के दशक तक कई क्षेत्रों में कच्चा नाला था। कुछ गिने-चुने जगहों पर ही पक्के नालों का निर्माण हुआ था। वर्ष 1980 के ...