बक्सर, सितम्बर 18 -- गुलरिया मठिया गांव इक्कीसवीं सदी में भी सड़क से नहीं जुटा भूमि अधिग्रहण के पेंच में उलझा संपर्क पथ बनाने का मामला कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। ढकाईच पंचायत का गुलरिया मठिया गांव विकास को आईना दिखा रहा है। इक्कीसवीं सदी में भी यह गांव सड़क संपर्क से नहीं जुट पाया। ग्रामीणों ने गांव को सड़क से जोड़ने के साथ आवश्यक अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर प्रशासन का कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी। वर्तमान में सड़क की आस लगाए ग्रामीणों के सपने टूट रहे हैं। क्योंकि, प्रशासन इस मामले को ठंढे बस्ते में डाल मौन धरण कर लिया है। लगभग 01 हजार की आबादी वाला गुलरिया मठिया गांव आजादी के बाद भी विकास से महरूम है। गांव में पेयजल, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की हालत काफी बदतर है। यहां न स्कूल है और न ही आंगनबाड़ी केन्द्र...