बदायूं, नवम्बर 6 -- बिल्सी। क्षेत्र के गांव गिरधरपुर में आजादी के 75 वर्ष के बाद भी गांव का विद्युतीकरण नहीं हुआ है। गांव के लोग ट्रांसफार्मर से खुद तार डालकर बिजली जला रहे है। जिससे हर समय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। कई बार ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने से आग लग चुकी है। बावजूद इसके इसके विभाग ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है। बुधवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क पर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने डीएम से गांव में शीघ्र विद्युतीकरण कराए जाने की मा‍ग की है। गांव के गंगाशरण शाक्य ने बताया कि उनके गांव में पिछले कई वर्ष से न तो बिजली के खंभे लगाए गए न ही बिजली की लाइन डाली गई। हाईटेंशन लाइन के पोल पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। उसी ट्रांसफार्मर से ग्रामीणों ने अपनी निजी केवल डालकर सप्लाई चालू कर ली है। गांव की मीरा देवी शाक्...