बलिया, दिसम्बर 9 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के फिरंगी टोला के लोगों ने आजादी के बाद पहली बार मंगलवार की शाम बिजली से जलता हुआ बल्ब देखा तो खुशी का माहौल छा गया। मुरलीछपरा ब्लाक के चांद दियर पंचायत के पुरवा फिरंगी टोला के रहने वाले करीब तीन सौ लोग आजतक विजली की सुविधा से बंचित रहे। ग्रामीणों ने बार-बार मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अनुरोध किया था। पत्र को संज्ञान में लेते हुए 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री के निजी सचिव सूर्यपाल गंगवार ने अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। प्रदेश सरकार के निर्देश पर गांव में बिजली के पोल-तार लगाने के साथ ही ट्रांसफार्मर भी स्थापित कर दिया गया। मंगलवार को बिजली की आपूर्ति भी बहाल हो गई। गांव के अर्जुन गोड़, राजकिशोर गोड़, रामाश्रय गोड़, अजित गोड़ आदि ने बताया कि आ...