गुमला, दिसम्बर 8 -- जारी प्रतिनिधि आजादी के 78 साल बाद डूमरपानी गांव में पहली बार पक्की सड़क बनक र तैयार हुई है। सड़क निर्माण पूरा होते ही गांव वालों की खुशी देखते ही बन रही है। 65 वर्षीय बिहानी कोरवाइन भावुक होकर कहती हैं कि हमरे गांव में अब चाईर चक्का गाड़ी आवि लगल,मन तरसत रहे बाबू। जिले के पूर्व उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के गांव दौरे के बाद यहां विकास की दिशा में तेज बदलाव शुरू हुए। सबसे पहले गांव में सोलर लाइट और जलमीनार की सुविधा दी गई। इसके बाद प्रधानमंत्री जनमन सड़क योजना के तहत 2.40 करोड़ों रुपए की लागत से श्याम बिहारी यादव कंस्ट्रक्सन द्वारा पक्की सड़क का निर्माण कराया गया। पहले चार गाड़ी केवल बरकाड़ीह तक आते थे और 3 किमी पैदल चल कर डूमरपानी पहुंचना पड़ता था। यहां तक कि गंभीर मरीजों को खटिया में ढोकर बरकाड़ीह ले जाना पड़ता था। अब प...