बक्सर, जुलाई 12 -- सुविधा छोटका सिंहनपुरा और चकनी गांव को सड़क से जोड़ने की कवायद शुरू सड़क बनने के बाद आस-पास के करीब एक दर्जन गांव होंगे लाभान्वित फोटो संख्या- 18, कैप्सन- शनिवार को छोटका सिंहनपुरा-चकनी मार्ग के निर्माण को लेकर विवाद सुलझाते ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव। सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के छोटका सिंहनपुरा और चकनी गांव आजादी के 77 वर्ष बाद पहली बार सड़क से जुड़ेंगे। इसे लेकर कवायद शुरू हो गई है। अगले माह के प्रारंभ से निर्माणाधीन सड़क पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। शुक्रवार को किसानों ने सड़क निर्माण के विरोध का समाधान निकाल लिया। इससे बंद पड़ा अधूरा कार्य शनिवार से प्रारंभ हो गया। ईंट सोलिंग के बाद पीसीसी कार्य छोटका सिंहनपुरा की आरे से किया जा रहा है। छोटका सिंहनपुरा और चकनी गांव की दूरी करीब डेढ़ किमी है। लेकिन, दोन...