रांची, अगस्त 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड की बीसा पंचायत के चार टोलों में रविवार को आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची। जिन चार टोलों में बिजली पहुंची उनमें बीसा वनटोली, बेंती सरेयाटांड़, बीसा डेलीपखना और बीसा गेठीकोचा में पहली बार बिजली का बल्ब जलने से ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। इस दौरान पूजा-अर्चना कर पूरे गांव में मिठाई बांटी गई। चारों टोले शत-प्रतिशत आदिवासी बहुल हैं। यहां मुंडा, उरांव, बेदिया और भोगता जाति के लगभग 70 परिवार रहते हैं। ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो सत्यदेव मुंडा, मुखिया मंजोती देवी, उपमुखिया संजय भोगता, पंचायत समिति सदस्य मानेश्वर मुंडा ने किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली पहुंचाने के लिए प्रो सत्यदेव मुंडा का प्रयास सराहनीय है। इस संबंध में सत्यदेव मुंडा ने बताया कि इन चार टोलों क...