बक्सर, जून 17 -- खुशी 2 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बनेगी दो किमी पक्की सड़क सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को सालों भर उठानी पड़ रही है परेशानी ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के एकरासी पंचायत के पहाड़ीचक गांव के ग्रामीणों को पक्की सड़क का सपना अब सरकार हो सकता है। आजादी के 78 साल बाद यह गांव पहली बार पक्की सड़क से जुड़ेगा। जिसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर भी हो चुका है अब इंतजार सिर्फ कार्य प्रारंभ होने की है। इस लेकर इस गांव के ग्रामीणों में काफी खुशी देखी जा रही है। पक्की सड़क के गांव से जुड़ जाने के बाद सालोंभर उन्हें जिन परेशानियों से जूझना पड़ता था उससे उन्हे निजात मिल जाएगी। भदसारी नहर से पहाड़ीचक गांव तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत इस सड़क का निर्माण होगा। 1.900 यानी लगभग दो किमी लंबी इस सड़क के निर्...